Corona virus ke hote hua tab garmiyo ki summer vacation ke 5day write in diary.
Answers
Explanation:
कोरोना के कारण भारत में लोग गर्मियों की छुट्टियों पर घूमने जाने की अपनी प्लानिंग को कैंसल कर रहे हैं। पिछले 30 दिनों के अंदर 30 पर्सेंट भारतीयों ने अपने ट्रैवल प्लान कैंसल किए हैं। लोकल सर्किल की एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है।
navbharat-times
कोरोना वायरस की वजह से इस साल गर्मियों की छुट्टियों में लोग घूमने के प्लान को कैंसल कर रहे हैं। पिछले 30 दिनों के अंदर 30 पर्सेंट भारतीयों ने अपने ट्रैवल प्लान कैंसल किए हैं। लोकल सर्किल की एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार 54 पर्सेंट भारतीय या तो अपने घूमने का प्लान को कैंसल कर रहे हैं या एडवांस बुकिंग नहीं कर रहे हैं। 48 पर्सेंट भारतीयों ने अगले 4 महीनों के लिए अपने इंटरनैशनल बिजनेस ट्रेवल को रद्द कर रहे हैं।
रिपोर्ट के अनुसार ज्यादातर नागरिक कैंसलेशन चार्ज के भुगतान को लेकर भी परेशान हैं, जो एयरलाइन्स और एजेंट द्वारा किए गए। रिपोर्ट के अनुसार इसमें सबसे बड़ी परेशानी उन लोगों को हो रही हैं, जिन्होंने गर्मियों (मार्च-जून) के लिए पहले से बुकिंग करवा ली थी। अब कैंसलेशन चार्ज का भुगतान एयरलाइन्स, रेलवे, ट्रैवल एजेंट और वेबसाइट नहीं कर रही हैं। 38 पर्सेंट लोगों कहना है कि कैंसलेशन चार्ज एयरलाइन्स, रेलवे, वेबसाइट और ट्रैवल एजेंट को देना चाहिए। वहीं 9 पर्सेंट का कहना रेलवे और एयरलाइन्स को ही कैंसलेशन चार्ज का भुगतान करना चाहिए।
लोकल सर्कल के जनरल मैनेजर अक्षय गुप्ता ने बताया कि कैंसलेशन का असर सबसे ज्यादा असर ग्राहकों को हो रहा है, क्योंकि एयरलाइन्स, रेलवे, ट्रैवल एजेंट और वेबसाइट कैंसलेशन चार्ज का आधा भुगतान भी नहीं कर रही हैं। 15 हजार रुपये के एयर टिकट को कैंसल करने पर ग्राहकों को 500-700 रुपये ही मिल रहे हैं। एयरलाइन्स और ट्रैवल एजेंट-वेबसाइट्स कैंसलेशन चार्ज का आधा भुगतान भी नहीं कर रही हैं।
कोरोना इफेक्ट
54 पर्सेंट भारतीयों ने कैंसल की गर्मियों में घूमने का प्लान
20 पर्सेंट हालात देख कर करेंगे प्लान
08 पर्सेंट बुकिंग कर ली है और यात्रा करेंगे
06 पर्सेंट बुकिंग नहीं की है, लेकिन स्थिति पर नजर रखेंगे