Hindi, asked by ananya620, 7 months ago

corona virus ke kaaran kya-kya nuksaan hue ? (in hindi) ( or agar pta ho tb hi ans dena nhi to mt dena )​

Answers

Answered by Ananyaanu22
4

Answer:

बीते साल दिसंबर में सबसे पहले चीन में कोरोना वायरस कोविड 19 के मामले सामने आए.

इसके बाद ये तेज़ी से दुनिया भर के देशों में फैला और विश्व स्वास्थ्य संगठन को इसे महामारी घोषित करना पड़ा.

दुनियाभर में कोरोना वायरस के अब तक 69 लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं और 3 लाख 99 हज़ार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

कोरोना वायरस, इंसानों में कोविड 19 नाम की एक बीमारी देता है.

हालांकि इसके शुरुआती लक्षण बेहद मामूली होते हैं लेकिन इससे लोगों की जान भी जा सकती है.

अधिकतर लोगों में जो लक्षण दिखाई देते हैं वो मामूली होते हैं. कहा जा सकता है कि संक्रमित लोगों में से दस में से आठ में ये लक्षण बेहद मामूली होते हैं, और ये लक्षण बुखार और खांसी होते हैं. बदन दर्द, गले में खराश और सिर दर्द भी हो सकता है. आपके शरीर का इम्युन सिस्टम वायरस से लड़ने की कोशिश करता है.

Hope it helps you:)

Similar questions