Hindi, asked by brainyuser47, 10 months ago

Corona Virus ki vajah Se lockdown Kitna Jaruri is Vishay per samvad lekhan likhiye
dialogue writing​

Answers

Answered by bhatiamona
1

कोरोनो वायरस की वजह से लॉकडाउन कितना जरूरी इस विषय पर संवाद लेखन

आरती: रूचि यार कोरोनो वायरस की वजह से लॉकडाउन के नियमों का पालन करना बहुत जरूरी है , यह सब हमारी भलाई के लिए है|

रूचि:  सही कह रही हो लेकिन बहुत से लोग नियमों का कोई पालन नहीं कर रहे है, और घूम रहे है अपने साथ-साथ और लोगों की जान को भी खतरे में डाल रहे है|

आरती: मेरे गाँव में भी बहुत से लोग बहार से आए है और वह लोग घर के अंदर रहने के बजाए बहार घूम रहे है और किसी भी नियम का कोई पालन नहीं कर रहे है|

रूचि: यदि हम लॉकडाउन का पालन नहीं करते तो आज तक हमारे भारत देश में यह वायरस तेज़ी से फ़ैल जाता|

आरती: अपने घरों में ही सुरक्षित रहना ही , इस बीमारी से बच सकते है|

रूचि: हाँ , जान है तो जहान है | जिन्दा रहेंगे तो यह सब कुछ वापिस पा लेंगे|

आरती: यही बात सभी लोगों को समझनी होगी , लॉकडाउन बहुत जरूरी है|

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/16302232

Samvad lekhan between father and son about corona virus

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

https://brainly.in/question/17107441

"कोविड 19 महामारी उपरांत सामाजिक - आर्थिक उत्थान में विज्ञान और प्रौद्योगिकी की भूमिका" पर 300 शब्द का निबंध लिखिए|​

Similar questions