corona virus kya hai isse bachne ke upaye kya h or rog pratirodhak shamta badane ke kya upaye hai par Anuched in hindi
Answers
Answer
The new corona virus is a virus that only has a little treatment .But,no medicine.
Explanation:
Answer:
चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ कोरोना वायरस पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले चुका है। सभी लोग डरे हुए हैं। लगातार एक के बाद एक देश अपने यहां लॉकडाउन या कर्फ्यू लगा रहे हैं ताकि इस वायरस की भयावहता को कम किया जा सके। यह वायरस तेजी से ह्यूमन टु ह्यूमन ट्रांसफर होता है और शरीर में सबसे पहले फेफड़ों पर अटैक कर व्यक्ति के श्वसन तंत्र को खराब करता है।⭐ इस कारण पेशंट का दम घुटने लगता है। इस स्थिति में यदि उसे वैंटिलेटर ना मिले तो सांस ना ले पाने के कारण ही उसकी मौत हो जाती है। हालांकि इस समय यात्रा करने की पूरी तरह मनाही है। लेकिन किसी मजबूरी के चलते यदि आपको यात्रा करनी ही पड़े तो ट्रैवलिंग के दौरान किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए यहां जानें वैज्ञानिकों की तरफ से कहा गया है कि यह आमतौर पर पशुओं में पाया जाने वाला वायरस है लेकिन अब यह मनुष्य से मनुष्य में भी संचारित हो रहा है। इसलिए देश के बाहर जानेवाले और देश में रहनेवाले लोगों को भी सी-फूड फिलहाल ना खाने की सलाह दी जा रही है। खासतौर पर उन लोगों को जो समुद्री तटों से जुड़े क्षेत्रों में रहते हैं।
Explanation: