corona virus में teaher ka क्या योगदान रहा है इन पंजाबी
Answers
Answer:
बिशन सिंह (बदला हुआ नाम) जर्मनी और इटली से लौटकर 7 मार्च को पंजाब में अपने गांव आए. इसके बाद उनका संपर्क कई लोगों से हुआ. बाद में बिशन सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए और उनकी मौत हो गई.
उनके संपर्क में आने वाले 23 लोग भी पॉजिटिव पाए गए हैं. अब अधिकारियों को डर है कि वह हजारों दूसरे लोगों को संक्रमित करने वाले साबित हो सकते हैं.
जर्मनी और इटली के दो हफ्ते के दौरे के बाद 70 साल के बिशन सिंह 7 मार्च को पंजाब में अपने गांव लौट आए. उन्हें रिसीव करने पहुंचे उनके परिवार के लोग और दोस्त काफी खुश थे.
चूंकि, वो विदेश से लौटे थे, ऐसे में उन्हें घर पर ही क्वारंटीन रहकर वक्त बिताना चाहिए था.
लेकिन अगले दिन वो अपने दो दोस्तों के साथ डेढ़ घंटे की यात्रा कर 'होला-मुहल्ला फेस्टिवल' में शामिल होने आनंदपुर साहिब पहुंच गए. यह एक छह दिन चलने वाला सालाना जलसा है जिसमें हजारों लोग रोज़ आते हैं.अलर्ट हुआ प्रशासन
13 मार्च को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने जिला प्रशासन को बिशन सिंह की विदेश यात्रा के बारे में सचेत कर दिया.
इसके बाद अधिकारियों ने उन्हें निगरानी में डाल दिया. अब तक उनमें कोरोना वायरस का कोई लक्षण दिखाई नहीं दे रहा था. पांच दिन बाद वो गुज़र गए.
इसके बाद खुलासा हुआ कि बिशन सिंह हार्ट पेशेंट होने के साथ डायबिटीज़ से भी पीड़ित थे और कोरोना वायरस के टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे.
उनकी मौत के करीब एक हफ्ते बाद जिले में 19 कोरोना वायरस के मरीज पाए गए. ये सभी लोग बिशन सिंह से जुड़े हुए थे और इनमें से ज्यादातर उनके परिवारजन थे.सुपर स्प्रेडर'
अधिकारियों का कहना है कि पंजाब में अब तक कोरोना के 33 मामले आ चुके हैं जिनमें से 23 ऐसे हैं जो प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से बिशन सिंह के संपर्क में आए थे.
कोविड-19 से मरने वाले बिशन सिंह चौथे भारतीय थे. साथ ही पंजाब में इस बीमारी से मरने वाले इकलौते शख्स हैं.
उनका सामाजिक मेलजोल राज्य के अधिकारियों के लिए चिंता की बड़ी वजह बना हुआ है.
यह डर है कि बिशन सिंह राज्य में वायरस के 'सुपर स्प्रेडर' साबित हो सकते हैं.:क्या होता है सुपर स्प्रेडर?
सुपर स्प्रेडर एक मोटे तौर पर इस्तेमाल किया जाने वाला शब्द है. जिसकी कोई निश्चित वैज्ञानिक परिभाषा नहीं है.
लेकिन, इसका मतलब यह है कि कोई ऐसा मरीज़ जो कि सामान्य के मुकाबले कहीं ज्यादा लोगों को किसी बीमारी से संक्रमित कर दे उसे सुपर स्प्रेडर कहा जाता है.
नवांशहर के डिप्टी कमिश्नर विनय बुबलानी ने बीबीसी को बताया, "अब तक हम ऐसे 550 लोगों का पता लगाने में सफल रहे हैं जो कि उनके संपर्क में आए थे. यह आंकड़ा अभी बढ़ रहा है. हमने 250 लोगों के सैंपल टेस्टिंग के लिए भेज दिए हैं. इनके रिजल्ट्स का इंतजार किया जा रहा है. हमने उनके गांव के आसपास के 15 गांवों को सील कर दिया है."
उन्होंने कहा कि बिशन सिंह के संपर्क में आए लोगों की संख्या बढ़ रही है, हालांकि यह बता पाना मुश्किल है कि उनके संपर्क में आने वालों की असली संख्या कितनी है.
Explanation:
ok
Answer:
रामगढ़, जासं। कोरोना को हराना है को लेकर हर कोई अपने-अपने तरीके से लोगों को जागरूक कर सावधान रहने की स्लाह व अपील कर रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार को एसपी ऑफिस में ड्यूटी करते हुए जिला पुलिस बल के एएसआई राजेश कुमार ठाकुर ने बैठे-बैठे कोरोना पर कविता लिख डाली। इस कविता को एसपी प्रभात कुमार ने सोशल मीडिया में पोस्ट भी किया है।
सावधानी सबसे बड़ी सुरक्षा
सावधानी सबसे बड़ी सुरक्षा,
कोरोना की सबसे अच्छी दवा, किसी को न लगने दें बाहर की हवा।
परिवार के साथ घर में रहना, हर दो घंटे में साबुन से हाथ धोना,
बस हाथ से मुंह और नाक न छुना
न करना इसमें लापरवाही, कहीं न करना आवाजाही।
कोराना मचा रहा है कोहराम, चीन अमेरिका इटली और जापान।
महानगर और गांव शहर, कोरोना इंसानों में मचा रहा गदर।
कोरोना से दुनिया थम गई है, मानव अपने घरों में जम गई है।
कीडे जैसे मर रहे हैं इंसान, ईश्वर अल्लाह और भगवान
कोरोना से बचाए मानव की जान।
डॉक्टर, पुलिस और विज्ञान, 24 घंटे ले रहें है संज्ञान,
फिर भी नहीं मरता कोरोना, दूनिया से नहीं डरता कोरोना,
अब बस है एक ही उपाय, घर में रहो सभी मुंह छुपाय।
सरकार बचा रहें है देश, बस आप अपना परिवार बचाईये.
घर में परिवार संग स्वस्थ्य रहिये, फिल्म सीरियल और रामायण देखिये,
कोरोना की सबसे अच्छी दवा, किसी को न लगने दें बाहर की हवा।
आपका अनुशासन आपका जीवन, सबको खुश रखना हे भगवान,
जय हिन्द, जय भारत...
Explanation:
Please mark me as brainliest. Ok