India Languages, asked by shambhavi2332, 7 months ago

corona virus par 10 lines in sanskrit
please answer aap kahi se bhi dekh sakte ho par sahi answer dena please......mai brainliest mark kar doongi.....plzz tell the answer​

Answers

Answered by gcveerabhadrappagvva
0

नई दिल्लीः विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस को वैश्विक महामारी घोषित कर दिया है. भारत समेत विश्व के कई देश इससे पीड़ित है. हम आपको यहां पर कोरोना वायरस, इसके लक्षण और बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी दे रहे हैं.

नोवल कोरोना वायरस क्या है?

कोरोना वायरस श्वास तंत्र से जुड़ा वायरस है, जिसे माइक्रोस्कोप के जरिए ही देखा जा सकता है.

कोरोना वायरस का पहला मामला दिसंबर 2019 में चीन के वुहान में सामने आया था. यह संक्रमण जानवरों से मानव में आया और उसके बाद मानवों में तेजी से फैला.

अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि किस जानवर से यह वायरस फैला है लेकिन आनुवांशिक अध्ययनों के आधार पर वैज्ञानिकों को संदेह है कि सांप और कस्तूरी बिलाव से इसका प्रसार हुआ.

कोरोना वायरस के लक्षण क्या हैं?

यूएस सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) के मुताबिक कोरोान वायरस के लक्षण के ये हैंः-

इस वायरस के संपर्क में आने के दो से 14 दिनों बाद के लक्षण

बुखार

खांसी या गला सूखना

सांस लेने में तकलीफ

ये कोरोना वायरस के आपातकालीन लक्षण हैं.

सांस लेने में तकलीफ

सीने में लगातार दर्द या दबाव

होंठ या चेहरे का नीला पड़ना

भ्रम या चक्कर आना

अगर कोरोना वायरस के लक्षण दिखाई दें तो क्या करना चाहिए

अगर आपको लगता है कि आपमें इनमें से कोई लक्षण हैं तो डॉक्टर से संपर्क करें या अपने नजदीकी अस्पताल जाएं. आमतौर पर कोरोना के लक्षण किसी भी तरह के फ्लू के समान ही हैं इसलिए डॉक्टर की सलाह जरूरी है. सिर्फ डॉक्टर ही कोरोना वायरस का टेस्ट कर सकते हैं.

राज्य सरकारों ने संक्रमण और इसके उपचार के संबंध में लोगों की मदद के लिए हर राज्य में हेल्पलाइन नंबरों की व्यवस्था की है.

Answered by ayesha2407
1

Answer:

your answer is in above pic

Attachments:
Similar questions