Hindi, asked by rutujapdesai5307, 10 months ago

Corona virus par 250 - 300 nibandh

Answers

Answered by nehalgulati
1

Answer:

corona

Explanation:

uski beevi covjd

uska baap flue

uski mata malariya

uski ex italy america spain

uski girlfriend china

uski crush INDIA

Answered by jayathakur3939
8

कोरोनावायरस (कोविड-19)

कोरोनावायरस क्या है ध्यान से पड़ें और अमल भी करें |

कोरोनावायरस कोविड-19, जो अब एक महामारी का रूप ले लिया है। यह बहुत ही खतरनाक बीमारी है, जिसकी दवा अब तक नहीं खोजी गयी है परंतु सुझाये गए बचाव के तरीकों का पालन कर के इससे बचा जा सकता है। कोरोना से संक्रमित होने के 4 से 14 दिनों में इसके प्रभाव नजर आते हैं।  

अब कोरोना के लक्षण  भी जान लीजिए

  1. बुखार
  2. सर्दी और खासी
  3. गले में खराश
  4. शारीर में थकान
  5. सांस लेने में दिक्कत (सबसे प्रमुख)
  6. मांसपेशियों में जकड़न
  7. लंबे समय तक थकान

कैसे करें अपना और अपने परिवार का बचाव कोरोना से

कोरोना से बचाव करने में ही समझदारी है, क्यों की यह एक संक्रामक रोग है जो बहुत ही तेजी से एक दूसरे में फैलता है। डब्लू एच ओ ने कुछ सावधानियों की सूची निकाली है और यह भी बताया है की कोरोना से बचाव केलिए ज़रूरी है|

बहार से आने के बाद अपने हाथों को साबुन से करीब 20-30 सेकंड तक धोएं।

अपने हाथों को अपने मुख से दूर ही रखें, जिससे की संक्रमण होने पर भी आपके अंदर न जा पाए।

लोगों से 5 से 6 फीट की दूरी सदैव बनाये रखें।

जरूरी न हो तो बाहर न जाए ।

सार्वजनिक स्थानों पर जाने से बचें।

सदैव मास्क और ग्लव्स पहने।

अगर आपको खुद में कोई लक्षण नज़र आए तो खुद को दूसरों से अलग कर लें और नजदीकी अस्पताल में सूचित करें।

निष्कर्ष

कोरोना एक जान लेवा बीमारी है, जो कभी भी और किसी को भी हो सकता है। इस लिए बताइ गई सावधानी अवश्य बरतें और सतर्क रहें। बच्चों को भी समझाए और हाथ धोने की आदत उनमे भी डालें और इस बीमारी को दुनिया से खत्म करने की जंग में अपना योगदान  दें ।

Similar questions