Hindi, asked by kunalMuskan, 3 months ago

corona virus par ek kahane likheye​

Answers

Answered by TaniyaArmy
2

Answer:

चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ कोरोना वायरस संक्रमण लगभग पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले चुका है.

हर रोज़ मौत के आंकड़े सैकड़ों की संख्या में बढ़ जाते हैं और हज़ारों की संख्या में संक्रमितों के.

पूरी दुनिया में इस वायरस के कारण डर का माहौल है लेकिन इन सबके बीच उम्मीद की बात सिर्फ़ इतनी है कि बहुत से मामलों में लोग ठीक भी हुए हैं.

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक़, कोविड 19 से जहां अभी तक 48 हज़ार लोगों के मौत की पुष्टि हुई है वहीं क़रीब एक लाख 95 हज़ार से अधिक मामलों में लोग ठीक भी हुए हैं.

कोरोना वायरस से संक्रमित हर शख़्स का एक अलग अनुभव है. कुछ में इसके बेहद सामान्य या फिर यूं कहें कि बेहद कम लक्षण नज़र आए थे तो कुछ में यह काफी गंभीर था. और कुछ तो ऐसे मामले भी सामने आए हैं जिनमें लक्षण वो थे ही नहीं जिनके बारे में स्वास्थ्य विभाग सचेत करता रहा है. लेकिन एक बार ये पता चल जाए कि आप संक्रमित हैं तो अस्पताल जाने के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं बचता.

Answered by Bhawnadhanik29112000
0

Answer:

Explanation:

पटपड़गंज के आईपी एक्सटेंशन की सोसायटी में रहने वाला एक परिवार इस समय सबसे मुश्किल दौर से गुजर रहा है। परिवार के इकलौते बेटे की कोरोना संदिग्ध के तौर पर इलाज के लिए भटकते हुए ही मौत हो गई। अब संकट यह है कि छह दिन बीत जाने के बाद भी अस्पताल की तरफ से मृतक की कोरोना रिपोर्ट नहीं मिल पाई है। मृतक की मां की तबीयत भी लगातार बिगड़ती जा रही है।  

आईपी एक्सटेंशन में रहने वाले इस परिवार में अब मृतक की पत्नी, दो पांच साल के जुड़वा बच्चे व विधवा मां बचे हैं। परिवार के इकलौते बेटे और मुखिया की अब मौत हो चुकी है। अब पूरे परिवार पर कोरोना का खतरा मंडरा रहा है। मां को तेज बुखार है और गले में भी दिक्कत है। एक निजी डॉक्टर ने बुजुर्ग महिला में कोरोना के लक्षण बताए हैं, लेकिन सरकार ने इस परिवार की कोई सुध नहीं ली। अस्पताल से उन्हें रविवार को बताया गया था कि परिवार के अन्य सदस्यों का कोरोना टेस्ट बुधवार को कराया जाएगा, लेकिन अभी तक परिवार तो छोड़ो मृतक की रिपोर्ट नहीं आई है। रिश्तेदार मृतक की रिपोर्ट के लिए इधर से उधर भटकाया जा रहा है।  

Similar questions