corona virus pe charcha kartein hua Apna mitr ko patr likhe ( on Hindi )
Answers
कोरोना वायरस पर चर्चा करते हुए अपने मित्र को पत्र लिखें
Answer
न्यू पटना सेक्टर ५६-०१
पटना
5 अप्रैल 2020
प्रिय तरुण
मैं कुशलता से हूं , आशा करता हूं तुम भी ठीक-ठाक और स्वस्थ होगे । तुम्हारे घर पर भी सब स्वस्थ और कुशल मंगल होगा । तुम्हें तो मालूम ही है इस समय इस दुनिया में वैश्विक महामारी फैली हुई है । यह महामारी 6 लाख से ऊपर चली गई है । यह बीमारी धीरे धीरे 200 से ज्यादा देशों में अपने पांव पसार चुकी है । हमारे भारत में 3000 से ऊपर लोग इस बीमारी से ग्रसित हैं । इस वायरस का इलाज के लिए किसी प्रकार की वैक्सीन नहीं बनाई गई है । इसका इलाज है सोशल डिस्टेंसींग और अपने घर में सुरक्षित रहना । जितना बाहरी लोगों से दूर रहेंगे उतना हमारे लिए बेहतर होगा । यह संक्रमण हवा के द्वारा नहीं फैलती है , बल्कि की इसे फैलाने के लिए एक होस्ट की जरूरत होती है ।
यह संक्रमण हाथों-हाथ फैलते जा रही है । इस संक्रमण का लक्षण है :- तेज बुखार , सूखी खांसी , उसके बाद गले और फेफड़ों में दर्द , इसके साथ ही आपको श्वास लेने में भी तकलीफ होती है । यह फेफड़ों से होते हुए हमारे ब्लड के द्वारा हमारे कोशिकाओं में पहुंचती है , वहां पर आर एन ए को यह ग्रसित करती है और वहां अपनी जगह बना लेती है । यह अपने वृद्धि के लिए दो ही चीजों पर निर्भर करती है :- Amino acid और Protein , इस वायरस को अगर Amino acid और Protein मिल जाए तो यह अपनी संख्या बहुत तेजी से बढ़ाती है ।
तरुण मैंने तुम्हें इस पत्र के माध्यम से बहुत सारी बातें बता दी है जिससे तुम सुरक्षित रह सकते हो अपने घर में रहो सुरक्षित रहो ।
तुम्हारा प्रिय मित्र
Wishes...