Hindi, asked by shashiji124, 11 months ago

corona virus pe charcha kartein hua Apna mitr ko patr likhe ( on Hindi )

Answers

Answered by Anonymous
131

कोरोना वायरस पर चर्चा करते हुए अपने मित्र को पत्र लिखें

Answer

न्यू पटना सेक्टर ५६-०१

पटना

5 अप्रैल 2020

प्रिय तरुण

मैं कुशलता से हूं , आशा करता हूं तुम भी ठीक-ठाक और स्वस्थ होगे । तुम्हारे घर पर भी सब स्वस्थ और कुशल मंगल होगा । तुम्हें तो मालूम ही है इस समय इस दुनिया में वैश्विक महामारी फैली हुई है । यह महामारी 6 लाख से ऊपर चली गई है । यह बीमारी धीरे धीरे 200 से ज्यादा देशों में अपने पांव पसार चुकी है । हमारे भारत में 3000 से ऊपर लोग इस बीमारी से ग्रसित हैं । इस वायरस का इलाज के लिए किसी प्रकार की वैक्सीन नहीं बनाई गई है । इसका इलाज है सोशल डिस्टेंसींग और अपने घर में सुरक्षित रहना । जितना बाहरी लोगों से दूर रहेंगे उतना हमारे लिए बेहतर होगा । यह संक्रमण हवा के द्वारा नहीं फैलती है , बल्कि की इसे फैलाने के लिए एक होस्ट की जरूरत होती है ।

यह संक्रमण हाथों-हाथ फैलते जा रही है । इस संक्रमण का लक्षण है :- तेज बुखार , सूखी खांसी , उसके बाद गले और फेफड़ों में दर्द , इसके साथ ही आपको श्वास लेने में भी तकलीफ होती है । यह फेफड़ों से होते हुए हमारे ब्लड के द्वारा हमारे कोशिकाओं में पहुंचती है , वहां पर आर एन ए को यह ग्रसित करती है और वहां अपनी जगह बना लेती है । यह अपने वृद्धि के लिए दो ही चीजों पर निर्भर करती है :- Amino acid और Protein , इस वायरस को अगर Amino acid और Protein मिल जाए तो य अपनी संख्या बहुत तेजी से बढ़ाती है ।

तरुण मैंने तुम्हें इस पत्र के माध्यम से बहुत सारी बातें बता दी है जिससे तुम सुरक्षित रह सकते हो अपने घर में रहो सुरक्षित रहो

तुम्हारा प्रिय मित्र

Wishes...

Similar questions