corona warriors ki bhumika par sanvad lekhan
Answers
Answer:
दोस्त 1: अरे अमीना! मुझे आपसे मिले हुए काफी समय हो गया है।
मित्र २: (दुखी होकर) हां .. अंजना ।।
दोस्त 1: आप उदास क्यों दिखते हैं?
दोस्त 2: मैं आपको क्या बता सकता हूं? जब मैं बाहर गया तो मैंने देखा कि ठंड में बाहर की रखवाली कर रहे हैं।
मित्र 1: (अफसोस की बात है) हाँ .. उनके बिना सभी लोग अपने घरों में नहीं रहते थे।
दोस्त 2: और डॉक्टर्स भी .. वे हमारे लिए टीका पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं .. हमें उनका सम्मान करने की आवश्यकता है ..
मित्र 1: हाँ .. हमें उनकी अपेक्षाओं तक पहुँचने की आवश्यकता है ताकि उनके लिए यह आसान हो जाए ।।
दोस्त 2: ठीक है फिर क्या हम 5PM पर टोमोरो से मिलेंगे?
दोस्त 1: हाँ ..ओके..बाय ।।
दोस्त 2: अलविदा ...
Explanation:
कोरोना मानवीय त्रासदी लेकर आया है. एक ऐसी त्रासदी जो पूरे विश्व को प्रभावित कर रही है. दोनों विश्व युद्धों में भी इतनी तेजी से दुनिया के हर एक देश किसी संकट में घिरे हों, ऐसा नहीं हुआ था. भारत की गरीब और कामगार आबादी के लिए तो बहुत ही चुनौतीपूर्ण समय आ गया है. दुनिया में अब तक ढाई लाख से ज़्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जबकि पूरी दुनिया में कोरोना से 21 हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, भारत में भी कोरोना वायरस के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं, भारत कोरोना के दूसरे चरण में है. भारत में 21 दिन का लॉकडाउन है, कोरोना वायरस की बढ़ती स्पीड को देखते हुए देश की रफ्तार को रोक दिया गया है. पर भारत में डॉक्टर, पुलिसकर्मी से लेकर सफाई कर्मी तक लोगों की जान बंचाने के लिए खुद को जोखिम में डाल रहे हैं और सामने आकर लोगों की मदद कर रहे हैं