Hindi, asked by riya2054, 9 months ago

coronavirus के बचाव के लिए पिता और बेटे के बीच में संवाद​

Answers

Answered by rp159053
2

Answer:

ooooo

Explanation:

please please please please please please please please please please please please mark me in brainlist pleeeeeeeeeeeeeeeeeeease

Answered by jayathakur3939
3

करोना के बीच बचाव के लिए पिता और बेटे के बीच में संवाद​  

आदि  : पिता जी , यह कोरोना वायरस तो दिन पर दिन बडता ही जा रहा है | मुझे तो बहुत  डर लग रहा है न जाने आने वाले दिनों में क्या होगा ?

पिता  :बेटा डरने की तो बात है। यह ऐसी महामारी है, जिसका अभी तक कोई इलाज नहीं मिल पाया है।

आदि  : हाँ पिता जी , सारी दुनिया के वैज्ञानिक इसका इलाज ढूंढने में लगे हैं पर अभी तक कोई भी देश नहीं ढूंढ पाया  है |  क्या इससे कभी बचा नहीं जा सकता ?

पिता :- नहीं ऐसा नहीं है , इसका इलाज तो नहीं है मगर हम इस वायरस को फैलने से रोका जा सकता हैं। सरकार ने जो उपाय बताए हैं हमें उनका पालन करना चाहिए |  इसी कारण हमारे देश की सरकार ने लॉक डाउन किया था ताकि यह पूरे देश में ना फैल सके।  आदि :- कैसे  उपाय पिता जी ? और कैसे पता चलेगा कि करोना है या नहीं ?

पिता :- बेटा इसके कुछ लक्षण है जैसे :- अब कोरोना के लक्षण भी जान लीजिए  बुखार ,सर्दी और खासी,  गले में खराश,  शरीर में थकान,  सांस लेने में दिक्कत (सबसे प्रमुख)  मांसपेशियों में जकड़न , लंबे समय तक थकान  |

आदि :- पिता  जी इसके बचाव के उपाय क्या हैं ?

पिता जी :- हाँ ,बेटा डब्लू एच ओ ने कुछ सावधानियों की सूची निकाली है और यह भी बताया है की कोरोना से बचाव केलिए ज़रूरी है|  

बाहर से आने के बाद अपने हाथों को साबुन से करीब 20-30 सेकंड तक धोएं।  लोगों से 5 से 6 फीट की दूरी सदैव बनाये रखें।  जरूरी न हो तो बाहर न जाए ।  सार्वजनिक स्थानों पर जाने से बचें।  सदैव मास्क और ग्लव्स पहने।  अगर आपको खुद में कोई लक्षण नज़र आए तो खुद को दूसरों से अलग कर लें और नजदीकी अस्पताल में सूचित करें।  

आदि :- ठीक है पिता जी , मैं इस बात का ध्यान रखूँगा |

Similar questions