coronavirus ke bachav se sambandhit ek Sundar vigyapan taiyar kariye
Answers
नगीना। कोरोना वायरस से बचाव के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए नगर पालिका प्रशासन ने तैयारी कर ली है।
नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह एवं सफाई निरीक्षक धीरज राय वर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस से लोगों को बचाने के लिए पालिका ने कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए पालिका कर्मचारियों को सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने, प्रतिदिन नालियों की तली तक सफाई करने के निर्देश दे दिए गए हैं। कूड़ा उठाने वाली जगह पर चूना एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराने के निर्देश दे दिए गए हैं। मच्छरों के खात्मे के लिए नगर के प्रत्येक वार्ड में कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव एवं फागिंग कराने का कार्य प्रारंभ करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि सोमवार रात को वार्ड नंबर सात में फागिंग कराई गई। जागरूकता के लिए नगर में पंपलेट बांटे जाएंगे। उन्होंने लोगों से अधिक भीड़ वाले स्थान पर ना जाने, एक दूसरे से बात करते समय कुछ दूरी बनाने, हाथ न मिलाने, खांसते समय मुंह पर रुमाल रखने का आह्वान किया।