Hindi, asked by kdalvir02, 1 month ago

coronavirus ke upar chart banaye Hindi mein​

Answers

Answered by kingsagar394
0

Answer:

चंडीगढ़, जेएनएन। कोरोना वायरस के चलते शहर में हुए लाॅकडाउन के बाद शहर के विभिन्न स्कूलों के स्टूडेंट्स घर में बैठकर ऑनलाइन पढ़ाई का आनंद ले रहे हैं। वहीं कुछ स्टूडेंट्स ऐसे भी हैं जो न केवल ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं बल्कि इसके साथ अपनी खूबसूरत ड्राइंग द्वारा लोगों को कोरोना वायरस से बचने का संदेश भी दे रहे हैं। स्टूडेंट्स पोस्टर मेकिंग द्वारा कोरोना वायरस से बचने के लिए लोगों से घरों में बैठने की अपील कर रहे हैं।

अक्षम, निवासी, मकान नंबर 1260, दीप कॉम्प्लेक्स, हल्लो माजरा।

हल्लो माजरा के दीप कॉम्प्लेक्स के रहने वाले अक्षम, सेक्टर-26 के बापू धाम कॉलोनी की प्रीति, सेक्टर 41ए की अनन्या धीमान और मनीमाजरा के पिपली वाला निवासी आदित्य सैनी ने बेहद सुंदर तरीके से लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कोरोना वायरस से बचने की बात कही है।

Similar questions