coronavirus se bachne ke liye do mitro ke bich samvad likhiye in hindi
Answers
Answered by
2
Answer:
रमन: क्या बात है राम इतने परेशान क्यों लग रहे हो?
राम: मित्र, क्या बताअऊ कोरोना इतना फैल रहा है , भय लगता है की यह मुझे और मेरे परिवार वालो को यह हो तो नहीं हो जायेगा।
रमन: क्यों तुम नहीं जानते इससे कैसे बचें ?
राम: कुछ बाते तो जनता हो पर अभी भी काफी बातो से अनभिजेत हो। क्या तुम मुझे इस बारे में मेरी मदत कर सकते हो ?
रमन: हां-हां क्यों नहीं , इतना तो तुम जानते होंगे की हमे बार बार अपने हाथ धोने चाहिए और सवच्ता बनायीं रखनी चाहिए। इसके इलावा तुम्हे हर किसी से २ गरज़ की दूरी बनायीं रखनी है, अनावश्यक बाहर नहीं जाना है और बार बार अपने हाथो से नाक और आँखे नहीं चुनी।
राम: यह तो भौत आसान है, तुम्हारा धन्यवाद् रमन।
रमन: तुम्हारा स्वागत है।
Similar questions