Hindi, asked by sanjana7383, 1 month ago

Correct answer 20 thnx​

Attachments:

Answers

Answered by amitasamanta
2

Answer:

1) शिक्षा के बिना समाज अधूरा है । शिक्षा प्राप्त करने के बाद ही हम समाज में बैठने के लायक बनते हैं । हमारे अंदर बैठने उठने भोजन करने का तरीका तब आता है जब हम शिक्षा प्राप्त करके एक अच्छा इंसान बन जाते हैं । जब हम शिक्षा प्राप्त करके समाज के बीच में जाते हैं तब वहां पर हमें मान सम्मान मिलता है

Explanation:

2)महगाई की समस्या एक सामाजिक समस्या ही नहीं बल्कि एक आर्थिक समस्या भी है। आज हमारी व्यवस्था तथा शासन में आर्थिक अनुशासन की कमी जिसका परिणाम हमारे सामने मँहगाई (Mehangai) के रूप में आई है। इस मूल्य वृद्धि के कारण लोगों का जीवन बहुत त्रस्त हो गया है।

आज के विक्रेता ज़्यादा से ज़्यादा लाभ कमाने चाहते है। यदि किसी वस्तु के भाव को बढ़ाना हो तो विक्रेता से पहले दुकान पर वस्तु के दाम एकदम से बढ़ा देता है, जबकि नयी वस्तु यदि मँहगी खरीदे तो उसे अधिक मूल्य पर देना चाहिए। लेकिन पिछली वस्तु को उसी भाव पर देनी चाहिए। यही अधिक लाभवृत्ति मूल्य वृद्धि कहलाती है। यह कारण एक नैतिक कारण है। जिससे मँहगाई (Mehangai) बढ़ती है लेकिन इसका एक कारण सरकार द्वारा व्यापारियों पर अधिक कर लगाकर तथा अफसरशाही द्वारा व्यापारी वर्ग को परेशान कर घूस लेना भी है। आयातकत्र्ता के माल पर सीमा शुल्क इतना लगा दिया जाता है। कि वे भी वस्तुओं की किमत बढ़ाने के लिए मजबूर हो जाते है।

here is your answer

hope it's help you☺✌

I know second one is long ಥ‿ಥ

just cut some lines

Similar questions