correct answer brainlist if you spam I will report and you will not get points and brainlist
Answers
सेवा में,
प्रधानाचार्य महोदय,
‘अ’ विद्यालय
गाजियाबाद
विषय : शुल्क क्षमा के लिए आवेदन
माननीय महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय की सातवीं कक्षा का छात्र हूँ । पिछले दिनों मेरे पिताजी को व्यापार में भारी. नुकसान उठाना पड़ा । नगर में अधिकांश लोगों को इस बात की जानकारी है । आप भी इस खबर से अनभिज्ञ नहीं होंगे ।
Answer:
•) अपने मित्र को उसके जन्मदिवस पर बधाई देने के लिए पत्र लिखिए !
27, प्रताप नगर,
आगरा (उ॰ प्र॰)
दिनांक : 20.09.2015
प्रिया
सप्रेम नमस्ते ।
जन्मदिवस के उपलक्ष्य में कल ही मुझे तुम्हारा निमंत्रण-पत्र प्राप्त हुआ । तुम्हारा जन्मदिवस हम सबके लिए भी अत्यंत हर्ष का दिन है । मेरी हार्दिक इच्छा थी कि मैं इस शुभ अवसर पर अवश्य पहुँचूँ । परंतु मेरी परीक्षाएँ अत्यंत निकट होने के कारण मैं स्वयं को असमर्थ पा रही हूँ । मुझे उम्मीद है मेरी विवशता को ध्यान में रखते हुए मुझे क्षमा करोगी।तुम्हारे जन्मदिवस के शुभ अवसर पर मेरी ओर से हार्दिक बधाई व समस्त मंगलकामनाएँ । मेरी ईश्वर से यही प्रार्थना है कि जीवन में वह सब कुछ तुम्हें प्राप्त हो जिसकी तुम कामना करती हो ।
पुन: जन्मदिवस की समस्त शुभकामनाओं के साथ,
तुम्हारी अभिन्न मित्र,
शारदा
•) शुल्क माफी के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र
सेवा में,
प्रधानाचार्य महोदय / प्रधानाचार्या महोदया,
आनंद पब्लिक स्कूल,
क ख ग,
दिल्ली
विषय- शुल्क माफी हेतु प्रार्थना पत्र।
महोदय / महोदया,
सविनय निवेदन यह है कि मैं स्कूल में कक्षा तीन ‘अ’ का छात्र/छात्रा हूँ। पढ़ने में मेरी विशेष रूचि है। मैं अपने वर्ग का/की होशियार और मेहनती छात्र/छात्रा हूँ। मेरे पिताजी की आर्थिक स्थिति संतोषजनक नहीं है। कृपया आप मेरा/मेरी मासिक शुल्क माफ करने की कृपा प्रदान करें। मैं आपका सदा आभारी रहूँगा/रहूँगी।
धन्यवाद
आपका आज्ञाकारी छात्र/छात्रा
क ख ग
वर्ग- तीन ‘अ’