correct meaning. plz fast
Answers
Hey mate ✌✌✌
Here's your answer!! ⚛⚛⚛⚛☣☣☣☣
मीराबाई अपने आराध्य देव से प्रार्थना करती हैं कि हे ईश्वर! केवल आप ही अपनी इस दासी के कष्टों को दूर कर सकते हैं। आपने ही द्रौपदी की लाज बचाकर उसे अपमानित होने से बचाया था। जिस समय दुःशासन न भारी सभा में द्रौपदी का चीरहरण करने का प्रयास किया था, तब आपने ही उसके चीर को बढ़ाया था। इसी प्रकार अपने प्रिय भक्त प्रहलाद को बचाने के लिए आपने भगवान नरसिंह का रूप धारण किया था। आपने ही डूबते हुए हाथी को मगरमच्छ के मुँह से बचाकर उसके जीवन की रक्षा की थी और उसकी पीड़ा को दूर किया था। दासी मीरा प्रार्थना करती है कि हे गिरिधर! आप मेरे कष्टों को भी दूर कर मुझे भी हर प्रकार के सांसारिक बंधन से छुटकारा दिला दीजिए।
Hope it helps you ☯☯☯☯
Cheers ☺☺☺
मीराबाई अपने आराध्य देव से प्रार्थना करती हैं कि हे ईश्वर! केवल आप ही अपनी इस दासी के कष्टों को दूर कर सकते हैं। जिस समय दुःशासन न भारी सभा में द्रौपदी का चीरहरण करने का प्रयास किया था, तब आपने ही उसके चीर को बढ़ाया था। इसी प्रकार अपने प्रिय भक्त प्रहलाद को बचाने के लिए आपने भगवान नरसिंह का रूप धारण किया था। आपने ही डूबते हुए हाथी को मगरमच्छ के मुँह से बचाकर उसके जीवन की रक्षा की थी और उसकी पीड़ा को दूर किया था। दासी मीरा प्रार्थना करती है कि हे गिरिधर! आप मेरे कष्टों को भी दूर करे।