Hindi, asked by scad252018, 22 hours ago

Correction of common errors:

हरि ने रोटी खाया

इस बात में कोई बुराइयाँ नहीं है

अनेक स्त्री पुरुष जा रहा है

हम चाय पिये हैं

एक दिल्ली का निवासी मेरठ गया

तुम को इतना देर क्यों हुआ

श्रीकृष्ण के अनेकों नाम हैं

यह लड़की दही गिरा दी

आप कहाँ रहते हो

सड़क में भीड़ है

मम्मी केक बनाई है

छात्र ने पुस्तक खरीदा

गाड़ी पर बहुत भीड़ थी

मैने कोई काम नहीं किए

Answers

Answered by lubabazaidi2009
1

Answer:

1- हरि ने रोटी खाई।

2-इस बात में कोई बुराई नहीं है।

3- अनेक स्त्री पुरुष जा रहे हैं ।

4- हम चाय पीते हैं।

5-एक दिल्ली का निवासी मेरठ गया था।

6- तुम को इतनी देर क्यों हुई।

7-श्री कृष्ण के अनेक नाम हैं।

8-यह लड़की दही गिरा देगी।

9-आप कहाँ रहते हैं?

10-सड़क पे भीड़ है।

11-मम्मी ने केक बनाया है।

12-छात्र ने पुस्तक ख़रीदी।

13-गाड़ी में बहुत भीड़ थी।

14-मैने कोई काम नहीं किया।

Similar questions