couch aur khiladi ke beech samvad lekhan
Answers
Answer:
நைகலைசௌ ஷதஸூள ஞஸதஸைழழௌஷநவவ
कोच: सभी बच्चे कल मुझे मैदान में सुबह 8:00 बजे मिलेंगे I
खिलाड़ी: किंतु सर हम बहुत ज्यादा थक चुके हैं और हम अब हमारे अंदर बिल्कुल भी प्रयास करने की क्षमता नहीं बची है I
कोच: लेकिन मैं आज की बात नहीं कर रहा हूं I मैंने कल के लिए बोला है I आज तुम्हारे पास समय है तुम आराम कर सकते हो I तुम जानते हो हमारे हमारी प्रतियोगिता बहुत नजदीक आ रही हैं तो तुम्हें मेहनत तो करनी ही पड़ेगी I आखिर हमारे विद्यालय की इज्जत का सवाल हैI खिलाड़ी: परंतु सरI
कोच: मुझे कुछ नहीं सुनना है I मैंने जो बोला है वैसा ही होना चाहिए I
खिलाड़ी: जी सर हम आपकी बात समझते हैं किंतु आप यह सोचिए यदि हम प्रतियोगिता से पहले ही इतना थक जाएंगे कि हम प्रतियोगिता में प्रदर्शन ही ना कर पाए तो हम बहुत बुरी तरीके से हारेंगे और हमारे विद्यालय के की इज्जत मिट्टी में मिल जाएगी I
कोच: ठीक है एक काम करते हैं कल सुबह तुम आराम करो हम कल शाम को मिलते हैं I
खिलाड़ी: जी सर जैसा आप कहेI धन्यवाद I