Could you please help me writing a nibandh on कोरोना से पिडीत की आत्मकथा।
Answers
Answer:
प्राचार्य डॉ. राजेशचंद्र पालीवाल ने मास्क, ग्लब्ज पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने व दूसरों को इस बाबत जागरूक करने का संदेश दिया। प्रबंध समिति उपाध्यक्ष डॉ. प्रभावती, सचिव हर्ष कुमार दौलत, डॉ. बीपी सिंह, डॉ. केपी तोमर ने भी विडियो कॉन्फ्रेसिंग से बच्चों का उत्साह बढ़ाया। प्रतियोगिता संयोजक सहायक प्रोफेसर (अंग्रेजी) डॉ. पूनम चौधरी ने बताया कि बच्चों ने लॉकडाउन में हुए अनुभवों को कागज पर लिखकर प्रस्तुत करना था। कहानी प्रतियोगिता में कविता प्रथम, काजल द्वितीय स्थान पर रही। निबंध लेखन में निशांत, अंकित व पुष्पा ने क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान पाया। कविता में शालू ने पहला, मुस्कान ने दूसरा व बसंत ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कीर्ति, नितिश, ज्योति, संगीता, अंशिका गुप्ता, रिया की रचनाएं भी पसंद की गई।
ई प्रतियोगिता में रीना ने मारी बाजी