English, asked by donajijoy2586, 11 months ago

Country Life and town life easy

Answers

Answered by ajaykumarsm1997
0

Answer:

Answer:

अब देश में स्वच्छता कवरेज 2014 के करीब 40 फीसद से बढ़कर 90 फीसद से अधिक हो चुका है। करीब नौ करोड़ शौचालय बनाए जा चुके हैं। साढ़े चार सौ से अधिक जिले, 4.48 लाख गाँव और 21 राज्य और केन्द्र शासित प्रदेश खुले में शौच से मुक्त हो चुके हैं। इस बदलाव के वाहक आप सब हैं। जिन्होंने न केवल स्वच्छता के प्रति अपनी मानसिकता बदलते हुए इसकी संस्कृति अपनाई बल्कि राष्ट्र और समाज को स्वस्थ-सशक्त करने की अपनी भूमिका का भी निर्वाह किया। फायदे दिखने लगे हैं।

देश में डायरिया के मामलों में 30 फीसद की कमी आने का अनुमान है। गन्दगी और प्रदूषण से होने वाली मौतों में तीन लाख की कमी आने के संकेत भी हैं। फायदों की फेहरिस्त लम्बी है। हमें रुकना नहीं है, क्योंकि चुनौतियाँ भी कम नहीं है। संसाधनों से लेकर आचार-विचार और व्यवहार बदलने की जरूरत है।

1. देश भर में मौजूद 15 लाख कचरा बीनने वाले लोग सालाना नगरपालिका के 54.75 करोड़ रुपए की बचत करते हैं।

2. असंगठित रिसाइक्लिंग क्षेत्र शहरी गरीबों को बड़ी संख्या में रोजगार मुहैया कराता है।

3. सबसे बड़ा फायदा पहुँचता है पर्यावरण को। बड़ी मात्रा में कचरा रिसाइकिल होने से लैंडफिल में सारा कचरा डम्प नहीं होता। इससे मीथेन गैस का उत्पादन कम होता है।

Answered by markcalhoun
0

Explanation:

Country Life definitely its more natural peace private calming ETC

Similar questions