covid 19 bimaari kaise failti hai
Answers
Explanation:
बता दें कि Covid-19 को लेकर अमेरिकी विशेषज्ञों ने कहा था कि यह जानलेवा वायरस गर्मियों में अपने आप गायब हो जाएगा। अमेरिका के सेंट्रर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) की डायरेक्टर डॉ. नैंसी मेसोनियर के अनुसार फ्लू और इनफ्लुएंजा जैसी श्वसन प्रणाली को संक्रमित करने वाली बीमारियों में यह देखा गया है कि वे गर्मी के मौसम में गायब हो जाती हैं। इसके मद्देनजर यह उम्मीद की जा सकती है कि Covid-19 भी जुलाई तक खुद ही खत्म हो जाएगा। लेकिन WHO ने सीडीसी की राय का जोरदार खंडन किया है।
इससे पहले सोमवार को WHO ने कहा था कि अभी तक Covid-19 के व्यवहार के बारे में हमें कुछ भी नहीं मालूम है। यह इनफ्लुएंजा के वायरस की तरह नहीं है। यह अनोखा वायरस है, इसलिए यह अभी दावे के साथ नहीं कहा जा सकता है कि यह कैसे व्यवहार करता है। WHO ने इस बात पर भी चिंता जताई है कि Covid-19 को लेकर कई देशों की तैयारियां आधी-अधूरी है। यही वजह है कि अमेरिका और इटली जैसे देशों में भी इसका असर देखने को मिल रहा है। इन देशों की स्वास्थ्य व्यवस्था इसके लिए पूरी तरह से तैयार नहीं थीं