covid 19(corona) se logo k jeevan m kya prbhav pda
Answers
Answer:
covid-19 logo ke Jivan Mein yah Prabhav para ki unhen kam band karna Pada aur unhen Bada nuksan Hua Business mein aur students life ka School band Hua to student ka bhi padhai bahut Barbad Hua aur jo former the unhen bhi bahut loss vah unhone fasal ho gaya tha covid-19 lockdown hone ke Karan ka fasal Barbad ho gaya bich Nahin Saka sabjiyan Nahin bichhake Is Tarah Logon ke upar Prabhav par ab pratyek Logon Ko covid-19 Se nuksan Hi Hua
Explanation:
please make me a brainlist.
Explanation:
कोरोना वायरस ने इंसान के साथ जो किया वो है एक इंसान को दूसरे से दूर कर देना। अलगाव, क्वारंटीन, सोशल डिस्टेंसिंग जैसे शब्द अब हम आम तौर पर इस्तेमाल करने लगे हैं। सोशल मीडिया पर आपने कोरोना वायरस से जुड़ी कई तरह की तस्वीरें देखी होंगी जो हाल में वायरल भी हुई हैं। कुछ तस्वीरों में ताबूतों के साथ लोगों की लंबी कतारें देखी जा सकती हैं। तस्वीरों में दिखता है कि इंसान को एक अजीब अकेलेपन ने घेर लिया है जो मौत के बाद भी खत्म नहीं होती। मां अपने बच्चे को छू नहीं सकती, पति अपनी पत्नी को ढांढस बंधा नहीं सकता क्योंकि एक दूसरे को छूने से कोरोना का संक्रमण फैलने का डर है। ये एक अभूतपूर्व समय है, जब अगर हम अपने प्रियजनों को जीवित देखना चाहते हैं तो हमें उनसे दूर जाना ही होगा। इटली में अस्पतालों में आखिरी सांस लेने वाले कई लोग अपने परिवार वालों को देख नहीं पा रहे हैं और न ही उन्हें छू पा रहे है|
कई लोगों के परिवार के सदस्य को कोरोना वायरस लील चुका है, लेकिन न तो उनके अंतिम संस्कार में कोई भी जा पा रहा है न ही उन्हें अंतिम विदाई दे पा रहा है। कोरोना वायरस ने इंसान को इंसान से दूर कर दिया है। ये किसी फिल्म के डायलॉग की तरह लग सकता है लेकिन अब ये वास्तविकता बन चुका है।