Hindi, asked by kavyansh91, 10 months ago

'Covid-19' के कारण छात्र जीवन में आए बदलाव पर डायरी लेखन ।​

Answers

Answered by Anindita83
4

Answer:

मीतू की डायरी

२४.६.२०२०

कोरोना वायरस के कारण छात्र जीवन में बहुत से बदलावें आई है। आजकल मॉडर्न योग में हम लोग स्मार्टफोन, टैब का इस्तेमाल करते रहते हैं। इसी कारण सीबीएसई और आईसीएसई स्कूलों ने ऑनलाइन क्लासेस कराना शुरू करा है, पर वेस्ट बंगाल बोर्ड के स्कूलों में ऑनलाइन क्लासेस नहीं हो रहे हैं। ऑनलाइन क्लासेज में बच्चों को एक निर्दिष्ट समय दिया जाता है उसके दौरान उनकी क्लास होती है। कई स्कूलों में कॉन्फ्रेंस कॉल के माध्यम से क्लासेस हो रहे हैं, और बहुत से स्कूलों में व्हाट्सएप के माध्यम से क्लासेस हो रहे हैं। बच्चों को उनका कार्य दिया जा रहा है और वे कर रहे हैं। और क्लासेस के बाद बच्चों को अभ्यास कार्य भी दिया जाता है। पर हमें अभी तक यह पता नहीं कि हम अपना परीक्षा दे पाएंगे या नहीं। लेकिन बहुत से स्कूलों में बच्चों की परीक्षाएं हो रही है।

Explanation:

hope it helps you

mark as brainliest

Answered by nilesh9944
1

लखनऊ

24 जून, 20XX, बुधवार

रात्रि 9 : 30 बजे

कीेविड-19 के बजह से छात्र जीवन में कई बदलावआए है,

इन दिनों छात्र में नई-नई चीजें सीखने की ललक बढ़ी है। इंटरनेट पर तो ऑनलाइन कोर्सों की भरमार है। छात्र अपनी हॉबी यानी शौक को विस्तार दे रहे हैं।

आज-कल छात्रो को ओनलाइन पढाया जा रहा है, जिस्से उन्हें परेशानी का सामना करना पड रहा है, बाहर घूम-फिर न पाने और दोस्त-यारों से न मिल पाने की बंदिशों के बीच छात्र पुराने दौर को याद करते हुए समय बिता रहे हैं।

xyz

Similar questions