Hindi, asked by bitomkoch9991, 9 months ago

Covid 19 ki samasya ke karan padhai se juddi pareshaniya ka jikr karte hue friend ko letter

Answers

Answered by Anonymous
1

कोविड-19 महामारी का ये संकट अभी टला नहीं है। ऐसे में हम सबको घर पर ही रहना पड़ रहा है। हम लोगों के स्कूल अभी तक खुले नहीं हैं और हमें घर पर ही रह कर पढ़ाई करनी पड़ रही है। तुम जानते ही हो हम लोगों की पढ़ाई का एकमात्र साधन ऑनलाइन क्लास ही है। मैं तो नियमित रूप से ऑनलाइन क्लास ले रहा हूं तुम भी ऑनलाइन क्लास ले रहे होंगे। लेकिन हमें पढ़ाई संबंधी कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हमें किसी पुस्तक पढ़ाई से संबंधित कोई जरूरी पुस्तक की जरूरत होती है तो वह हमें इस समय नहीं आसानी से नहीं मिल पाती है क्योंकि किताबों की सारी दुकानें खुली नही हैं। इसके अलावा ऑनलाइन क्लास में लेते समय कभी-कभी हमारे यहां नेटवर्क की समस्या हो जाती है, इस कारण हमारी ऑनलाइन क्लास मिस हो जाती है और हम बराबर सुन नहीं पाते। ऑनलाइन क्लास में हम इतना कुछ आसानी समझ नहीं पाते जैसा हम अपनी कक्षा में टीचर से समझ और पूछ लिया करते थे।  

इस कोविड-19 के कारण हमें अपने घर पर

Similar questions