Covid-19 महामारी केऱऺण, कारण तथा उससेबचनेकेउऩाय बतातेहुए एक ननबंध लऱखखए।
Answers
Answer:
bachna ka upay
अभी तक कोरोना वायरस से बचाव करने वाली कोई दवा या टीका नहीं बना है, हालाँकि तकनीक और आधुनिक चिकित्सा के चलते कईं टीके और विशेष उपचार मौजूद हैं। लेकिन कुछ सावधानियों का ध्यान रखते हुएकोरोना वायरस से रोकथाम कर सकते हैं :
यह बात हर किसी को समझ लेनी चाहिए कि अब कुछ समय तक सभी को सोशल डिस्टेंसिंग और स्वच्छता का पालन करके ही जीन है ।हाथों को धोते रहना है और यही कोरोना वायरस से बचे रहने का सबसे उत्तम कदम है ।
जब भी कहीं बाहर से आएं, किसी से हाथ मिलाएं या किसी के नज़दीक जाएं तो फौरन हाथों को हैंड वॉश, साबुन से धोएं ।
कोशिश करें कि हाथ न मिलाएं, किसी के नज़दीक न जाएं ।
हाथों से नमस्ते करें, चाहकर भी हाथ मिलाने से बचें ।
अगर छीकें या खांसी आ रही है तो मास्क लगाना अनिवार्य है ।
अगर छींके या खांसी नहीं आ रही तो बेवजह मास्क न लगाएं ।
घर में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें ।
कुछ समय के लिए किसी भी प्रकार की भीड़ में जानें से बचें, जैसे - शादी, शोक सभा, बाज़ार आदि ।