Hindi, asked by samritidev46, 1 month ago

Covid -19 me yog ke mahatav

Answers

Answered by sewalipatirregon1986
2

Answer:

अमर उजाला फेसबुक लाइव कार्यक्रम की श्रृंखला में शुक्रवार को योग प्रशिक्षक वेद मातरम ने योग की विभिन्न विधियां बताईं। उनके साथ आईं नन्हीं बालिका लगन लाक्षाकार व वेदांशी खरे ने प्रदर्शन कर आसानी से लोगों को योग का महत्व समझाया।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को है। इस उपलक्ष्य में अमर उजाला ने योग प्रशिक्षकों से लोगों को ऑनलाइन रूबरू कराने का कार्यक्रम शुरू किया है। इसी कड़ी में शुक्रवार की दोपहर योग प्रशिक्षक वेद मातरम उर्फ ज्योति मिश्रा ने योग की विभिन्न विधियां बताईं। उन्होंने योग के जरिये श्वांस संबंधी बीमारियों से बचाव के उपाय बताए। ताड़ासन, रक्षासन, गौमुख आसन, पश्चिमोतान और मंडुक आसन बताए। साथ ही प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने, मन को शांत रखने व अन्य बीमारियों से बचाव के लिए सूर्य नमस्कार को अहम बताया। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने का योग सबसे आसान जरिया है।

Similar questions