Hindi, asked by virus8784, 9 months ago

Covid 19 samvad lekhan between two friends

Answers

Answered by bhatiamona
1

दो दोस्तों के बीच कोविड - 19 संवाद लेखन

मित्र 1 : राम, यह कोविड-19 कब जाएगा , सुनने में आ रहा है कि यह वापिस आ रहा है |

मित्र 2 : श्याम पता नहीं है , कब सब ठीक होगा |

मित्र 1 : इस कोविड-19 सबका जीवन खराब कर दिया है |

मित्र 2 : सही कह रहे हो , एक साल होने वाला है पर अभी तक कोविड-19 का डर है|

मित्र 1 : मुझे तो अपनी पढ़ाई की बहुत चिंता हो रही है | पता नहीं कब सब ठीक होगा |

मित्र 2 : मुझे भी , मैंने क्या-क्या सोचा था , बारवीं के बाद यह करूंगा पर घर में रह कर कुछ नहीं कर सकते |

मित्र 1 : कोविड-19 से बहुत से लोगों को बेरोजगार बना दिया है |

मित्र 2 :कोविड-19 हम सब को पीछे कर दिया है | ऐसा लगता हम सब पिछड़ गए है |

मित्र 1 : दिन-प्रतिदिन महंगाई बढ़ती जा रही है , सब कुछ इतना महंगा हो गया |

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/10739306

जन्मदिन पर न आने की मजबूरी प्रकट करते हुए दो मित्रों के बीच में हुए संवाद को लिखिए।4. परीक्षा समाप्त होने के पश्चात दो सखियों के बीच संवाद लिखिए।​

Similar questions