Hindi, asked by Araghya123, 7 months ago

Create a poem of atleast 15 line on the chapter bin chidiya ka jungle
class=6

Answers

Answered by AbhinavTomer
3

Answer:

एक था बिन चिड़िया का जंगल,

वहां होता रहता था अमंगल।

न कोई गाता था, न कोई था खुश,

चिड़िया के बिना थे सब नाखुश।

चिड़िया के बिना होता है जंगल में अमंगल,

क्यूंकि चिड़िया है जंगल का दिल।

सबसे बड़ा विशाल जंगल,

बिन चिड़िया था अमंगल।

चिड़िया है जंगल में गाती,

लाती है जंगल में खुशहाली।

पंछी है गाते और उड़ते,

नहीं पहुंचाते को किसी को हानि।

इसलिए मत मारो चिड़िया को,

उसे दो दाना और पानी पीने को।

Explanation:

I hope it will helps you

Similar questions