Hindi, asked by adwaithprasad29, 5 months ago

Creative writing

अपनी माँ या दादी माँ के बारे में एक कविता लिखिए :-

Answers

Answered by AllenSingh
0

Answer:

my mom is so sweet my mom respect me and never be angry on me my mom help me in studies and I get good marks in Hindi exam not only Hindi exam in every exam my mom is everything to me

Answered by vinitagupta0614
2

Answer:

" दादी मां "

बहुत याद आती है मुझे तेरी, दादी मां

जाने कहां खो गई मेरी प्यारी दादी मां .....

वो आंगन में बैठी,

मेरे बालों को बड़े प्यार से सहलाना

मुझे याद आज भी हैं ।

जब वो बड़ों के साथ बड़ी और

छोटो के साथ छोटी बन जाया करती थी ,

मैं खेलता था जब अपने आंगन में ,

दादी का वो बच्चा बन जाना

मुझे याद आज भी है ।

बहुत याद आती है मुझे तेरी, दादी मां

जाने कहां खो गई मेरी प्यारी दादी मां....

वो डांटती थी मुझे , मुझे बुरा लगता था

पर दादी मां का वो डांटना

मुझे याद आज भी है ।

कमी कुछ भी नहीं है आज मेरे पास

ये भी दादी की दुआ का असर है ,

मगर दादी मां आज मेरे पास नहीं

लगता है मानो मेरे पास पूरे जहान

की कमी आज भी है ।

आज हूं मैं बहुत धनी,

रुपयों पैसों की कोई कमी नहीं,

पर दादी मां की जेब में वो खनकते

सिक्कों की कमी आज भी है ।

बहुत याद आती है मुझे तेरी, दादी मां

जाने कहां खो गई मेरी प्यारी दादी मां....

जमाना बदल गया है आज ,

सभी ऐशो आराम यहां ,

मखमल के गद्दों पर सोते हैं आज,

मगर दादी की गोद जैसा सुखचैन कहां ।

दौर आ गया ए. सी. , कूलर , पंखों का

मगर दादी के वो बीजने की हवा

मुझे याद आज भी हैं ।

सुना मैंने बड़े - बड़े कवियों को

और कहानीकारों को ,

मगर दादी की वो कहानियां

मुझे याद आज भी है ।

बहुत याद आती है मुझे तेरी, दादी मां

जाने कहां खो गई मेरी प्यारी दादी मां.....

Similar questions