Cricket 20-20 ka Romanch par nibandh
Answers
Answer:
आज क्रिकेट दुनिया का सर्वाधिक लोकप्रिय खेल बन चुका है । दर्शकों की क्रिकेट के प्रति दीवानगी देखते ही बनती है । वैसे तो इसके सभी प्रारूप लोकप्रिय हैं, किन्तु अत्यधिक रोमांच एवं कम समय-अन्तराल के कारण अब बीस-बीस ओवरों तक सीमित क्रिकेट सर्वाधिक लोकप्रिय हो गया है । इसे ट्वेण्टी-20 क्रिकेट की संज्ञा दी जाती है ।
क्रिकेट के इस प्रारूप की शुरूआत इंग्लैण्ड में वर्ष 2003 में हुई । टेस्ट एवं एकदिवसीय क्रिकेट मैचों में अत्यधिक समय लगता है एवं कभी-कभी खेल में रोमांच भी नहीं रहता, इसलिए कम समय में मैच को समाप्त कर बेहतर मनोरंजन एवं खेल के रोमांच को बढ़ाने के उद्देश्य से ट्वेण्टी-20 क्रिकेट मैचों की शुरूआत हुई
भारत ने अपना पहला ट्वेण्टी-20 मैच 1 दिसम्बर, 2006 को जोहांसबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध खेला था, जिसमें यह 6 विकेट से विजयी रहा था । दक्षिण अफ्रीका में ही सितम्बर, 2007 में आयोजित प्रथम ट्वेण्टी-20 क्रिकेट विश्वकप में भी भारत विजेता रहा था ।
ट्वेण्टी-20 क्रिकेट विश्वकप का आयोजन प्रत्येक दो वर्ष के पश्चात् किया जाता है । क्रिकेट के इस प्रारूप सम्बन्धी नियमों को बनाकर उन्हें लागू करने की जिम्मेदारी अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) निभाता है । इसका मुख्यालय दुबई में है ।
यह अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर खेले जाने वाले पुरुष एवं महिला दोनों क्रिकेट का नियन्त्रण करता है । इवेण्टी-20 क्रिकेट को लोकप्रिय बनाने में भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा आयोजित इण्डियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का योगदान महत्त्वपूर्ण रहा है । पहला आईपीएल टूर्नामेण्ट वर्ष 2008 में खेला गया ।
आईपीएल में दुनियाभर के क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ अनुबन्ध किया जाता है । इसमें कम चर्चित तथा युवा खिलाड़ियों को भी अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल जाता है ।क्रिकेट के इस प्रारूप से जहाँ इसके रोमांच में वृद्धि हुई है, वहीं इसने खेलों के व्यवसायीकरण को भी बढ़ावा दिया है । उद्योगपति एवं फिल्मी सितारे इसमें ऊँची बोली लगाकर टीमों एवं खिलाड़ियों को खरीदते हैं ।
खेल के इस व्यवसायीकरण के कारण क्रिकेट में भ्रष्टाचार को भी बढ़ावा मिला है एवं खेल-भावना को काफी क्षति भी पहुँची है । लोग इसे अब धन कमाने का जरिया समझने लगे हैं । इससे सट्टेबाजी एवं मैच फिक्सिंग को भी बढ़ावा मिला है ।
ओवरों की संख्या एवं कुछ अन्य बातों को छोड़ दिया जाए, तो ट्वेण्टी-20 क्रिकेट खेलने का तरीका अन्य क्रिकेट प्रारूप से भिन्न नहीं है । एक ट्वेण्टी-20 क्रिकेट मुकाबले में 11 खिलाड़ियों के दो दल शामिल होते हैं ।
दोनों ही दलों के कप्तान पहले टॉस करते हैं फिर टॉस जीतने वाले कप्तान की इच्छा के अनुसार क्रमवार बॉलिंग और बैटिंग का चयन किया जाता है । टॉस में विजयी कप्तान यदि बैटिंग का चयन करता है, तो पराजित कप्तान के दल को फील्डिंग करनी होती है
Please matlrk it as brainiest