cricket khel par ek anuched
fast argent
Answers
क्रिकेट एक महंगा खेल है । इसके लिए महंगी सामग्री लेनी पड़ती है । साथ ही क्रिकेट का मैदान बहुत विशाल होता है, जिसमे पिच का बहुत बड़ा महत्त्व होता है । दोनो ओर गड़े हुए स्टम्पों के बीच की जगह को पिच कहते हैं । स्टम्पों के बीच की दूरी 22 गज होती है । पिच के दोनों ओर लकड़ी के तीन-तीन स्टम्प गाड़े जाते हैं ।
ये स्टम्प जमीन से 28 इन्च ऊँचे होते हैं । स्टम्पो के ऊपर लकड़ियों के बीच में बेल्स रखे जाते हैं । क्रिकेट में बल्ला एक महत्त्वपूर्ण एवं प्रमुख साधन है । इस से गेंद खेली जाती है । बल्ले की लम्बाई 38 इंच होती है । क्रिकेट के खेल में दूसरा महत्त्वपूर्ण साधन है गेंद ।
क्रिकेट की गेंद काफी ठोस व कठोर होनी चाहिए । ठोस गेंद से शरीर की रक्षा के लिए हाथो में गद्देदार दस्ताने तथा पैरो में आगे की ओर पैड़ बाँधे जाते है । क्रिकेट खिलाड़ी के जूते प्राय: सफेद तथा कैनवस के होते हैं जिनका तल्ला चमडे का होता है ताकि पैर फिसल न जाए । क्रिकेट में खिलाड़ी प्राय: सफेद कमीज व सफेद पैट पहनते हैं ।
hope it helps.........