Hindi, asked by DragonAdi007, 11 months ago

cricket match essay in hindi in 150 words​

Answers

Answered by prakritipuri11
4

Explanation:

भारत में क्रिकेट का खेल कई वर्षों से खेला जा रहा है, यह एक काफी प्रसिद्ध तथा रोमांचक खेल है। इसे खेल को बच्चों द्वारा काफी पसंद किया जाता है सामान्यतः छोटे मैदान, सड़क जैसे आदि जैसे किसी भी छोटे खुले स्थानों पर उनकी क्रिकेट खेलने की आदत होती है। बच्चे क्रिकेट और उसके नियम-कानूनों के बारे में जानकारी के शौकीन होते है।

भारत में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेले जाने वाले में खेलों में क्रिकेट सबसे अधिक प्रसिद्ध है। ये भारत में जुनूनी तथा रोमांचक खेलों के रुप में स्थापित है। क्रिकेट वह खेल है जिसे बल्ले और गेंद की सहायता से खेला जाता है। इस खेल में दो टीमें होती है और हर एक टीम में 11-11 खिलाड़ी होते है। दोनों टीमों द्वारा रनों की संख्या और सबसे ज्यादा रनों की प्राप्ति के एक समान लक्ष्य के लिये खेला जाता है। इसमें वो टीम विजेता होती है जिसका खेल के अंत में सबसे ज्यादा रन होता है।

इस खेल की एक मुख्य जगह होती है जिसे ‘पिच’ कहा जाता है और उसी के चारों तरफ इसे खेला जाता है। ये एक बहुत बड़े खुली जगह और अच्छे व्यवस्थित मैदान में 68 से 58 मीटर और 2.64 मीटर माप के पीच पर खेला जाता है। आज के समय में क्रिकेट विश्व भर में काफी लोकप्रिय खेल बन चुका है। लोगों में क्रिकेट की लोकप्रियता इतनी अधिक है कि इस खेल को देखने के लिए दर्शकों की जितनी भीड़ स्टेडियम में जाती है उतनी शायद ही किसी दूसरे खेल में जाती हो।

Similar questions