cricket Pratiyogita me Bhag Lene Hetu Apne Vidyalaya Ke Khel adyapak ko Patra likhiye
Answers
Answered by
26
आदर्श विद्या निकेतन,
नीति बाग, नई दिल्ली।
विषयः कक्षा 10 (ए) तथा 11 (बी) के मध्य क्रिकेट मैच की स्वीकृति।
महोदय,
निवेदन है कि हम जूनियर एकादश टीम के सदस्यों ने आगामी रविवार के दिन क्रिकेट प्रांगण में सीनियर एकादश के साथ क्रिकेट मैच खेलने का निश्चय किया है। अतः आपसे अनुरोध है कि उक्त विषय में हमें स्वीकृति तथा क्रीड़ा अधीक्षक को यथोचित निर्देश देने का कष्ट करें ताकि समय से पूर्व मैच संबंधी सभी सामग्री उपलब्ध हो सके।
हम सभी आपके आभारी रहेंगे।
नीति बाग, नई दिल्ली।
विषयः कक्षा 10 (ए) तथा 11 (बी) के मध्य क्रिकेट मैच की स्वीकृति।
महोदय,
निवेदन है कि हम जूनियर एकादश टीम के सदस्यों ने आगामी रविवार के दिन क्रिकेट प्रांगण में सीनियर एकादश के साथ क्रिकेट मैच खेलने का निश्चय किया है। अतः आपसे अनुरोध है कि उक्त विषय में हमें स्वीकृति तथा क्रीड़ा अधीक्षक को यथोचित निर्देश देने का कष्ट करें ताकि समय से पूर्व मैच संबंधी सभी सामग्री उपलब्ध हो सके।
हम सभी आपके आभारी रहेंगे।
Answered by
20
खेल अध्यापक,
के डी पब्लिक स्कूल,
कानपुर
12/01/20
विषय: क्रिकेट प्रतयोगिता में भाग लेने हेतु
महोदय,
मै इस विद्यालय के कक्षा नवम ब का छात्र हूं तथा क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु यह आवेदन लिख रहा हूं।
ज्ञात हो कि आगामी बीस तारीख को हमारे जिले में अंतर विद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसके हमारे स्कूल की टीम भी शामिल हो रही है। मै भी इस टीम का हिस्सा बनना चाहता हूं। इससे पहले भी मैं स्कूल के टीम में खेल चुका हूं जहां मैंने अच्छा प्रदर्शन किया था।
अतः श्रीमान से निवेदन है कि मुझे प्रतियोगिता में भाग लेने की अनुमति दें। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूंगा।
आपका आज्ञाकारी छात्र,
शिवम् राज,
नवम ब
Similar questions