Hindi, asked by aniketchak4075, 11 months ago

Cricket team ka kaptan chune jaane per apne Mitra ko badhai Patra likhiye

Answers

Answered by Anonymous
1

\huge{\mathcal{\purple{H}\green{e}\pink{y}\blue{!}}}

\huge{\mathcal{\purple{Answer}}}

स्थान : पटना

दिनांक : 23 फरवरी 2020

प्रिय साहिल

मैं कुशलता से हूं आशा करता हूं तुम भी ठीक-ठाक और स्वस्थ होंगे । मैं तुम्हें इस पत्र के माध्यम से बताना चाहता हूं कि तुम अपने क्रिकेट टीम के कैप्टन चुनें गए । इस बात से सबसे ज्यादा खुशी और प्रसंता हुई है तो मुझे । मुझे पता है तुम क्रिकेट खेलने में माहिर हो और हमेशा खेलते समय तुम्हें जीते हो । तुम्हें क्रिकेट की ढेर सारी नॉलेज है । मुझे भी पता था कि तुम्हें कैप्टन चुने जाओगे । और तुम अपनी टीम को अच्छी तरह से लीड कर सकते हो ‌ । मेरी शुभकामनाएं तुम्हारे साथ है । तुम हमेशा देखते रहे हो और इस क्रिकेट में भी जीत जाना । इसके लिए मैं ईश्वर से प्रार्थना करूंगा ।

तुम्हारा प्रिय मित्र

अनिकेत

Answered by 165
2

Answer:

१२/२५

करोलबाग,नई दिल्ली

६७८५७५

प्रिय राज

मुझे यह जानकर बहुत खुशी हुई कि तुम राज्य क्रिकेट टीम के कप्तान बन गए हो। यह खबर हमारे परिवार के लिए बहुत गर्व की बात है। बचपन से तुम्हारी रूचि क्रिकेट में थी। न जाने कितने क्लास तुमने बंक किए हैं।

आज परिणाम तुमने दिया है कप्तान बनकर। रहे दिल से तुमको ढेर सारी बधाइयां और प्यार। तुम ऐसे ही तरक्की करते रहो और जीवन में आगे बढ़ते रहो‌।

धन्यवाद।

Similar questions