Cricket world cup 2019 na idhar ka na udhar ka par hindi essay
Answers
Answer:
विश्व कप 2019 ना इधर का था ना उधर का | इस बार विश्व कप 2019 देखने में बहुत मज़ा आया | अंत वाले मैच में तो बहुत मज़ा आया जब दोनों टीम के बीच में बराबरी हो गया | जितना तो एक ही टीम तो था वह इंगलैंड ले गई इस बार विश्व कप |
मुझसे सबसे अच्छा मैच जो मुझे देखने में आया वह था भारत और पाकिस्तान|
मैंने भारत और पाकिस्तान का मैच देखा जो 16 जून 2019को हुआ | इस मैच को देखने में खेल का आनंद तो होता ही है , साथ ही देश-प्रेम का एक अजीब-सा ज़ज्बा भी अंदर-ही अंदर हिलोरे लेने लगता है | खेल के मैदान में हम केवल खिलाड़ी होते हैं; जिनके सामने एक ही लक्ष्य होता है- अपने देश को विजय-श्री दिलवाना | स्टेडियम खचाखच भरा था, दर्शको के हाथों में भारतीय तिरंगा लहरा-राहे थे | कुछ दूरी पर पाकिस्तान कि टीमों के समर्थन भी चाँद-तारों वाले झंडे लहरा रहे थे | ठीक दस बजते ही दोनों देशों के टीम मैदान पर उतरे | दोनों देशों के कप्तान के सामने टॉस हुआ और टॉस पाकिस्तान ने जीता | मैच शुरू हो गया पाकिस्तान ने पहले फील्डिंग की और भारत ने बैटिंग | मैच बहुत मजेदार था देखने बहुत मज़ा आया | भारत ने बैटिंग और फील्डिंग दोनों बहुत अच्छी की और अंत में भारत जीत गया |