Hindi, asked by kaustubhchauhan, 1 year ago

cycle and motorcycle imaginary dialogue in hindi

Answers

Answered by Anant67
1
मोटर : सामने से हटती नहीं ? हॉर्न दे रही हूँ, फिर भी तू सुनती ही नहीं ।

बैलगाड़ी : हट तो गई, अब और कितना हटूँ ? सड़क खाली पड़ी है, निकल जाओ न ! व्यर्थ अकड़ती क्यों हो ?

मोटर : छोटा मुँह और इतनी बड़ी बात ! अपनी हैसियत तो देख ! कहाँ तू और कहाँ मैं !

बैलगाड़ी : मैं अपनी हैसियत अच्छी तरह जानती हूँ और तुम्हारी भी । तुम चिकनी-चुपड़ी हो, मैं खुरदरी हूँ । तुम तेज दौड़ती हो, हॉर्न देती चलती हो । मैं धीरे-धीरे चलती हूँ चूँ चरर-मरर चूँ चरर-मरर ! तुम्हारा मूल्य अधिक है, मेरा कम ।

तुम लोहे की बनी हो, मेरा शरीर लकड़ी का बना है । सवारी तुम भी ढोती हो और मैं भी ढोती हूँ । तुम अमीरों की लाडली हो, मैं गरीबों की । काम दोनों एक ही करती हैं । फिर तेरा मुँह बड़ा क्यों और मेरा छोटा क्यों ? जा, अपना रास्ता नाप ! मेरे मुँह न लग, नहीं तो और खरी-खोटी सुननी पड़ेगी ।

मोटर : तू खरी-खोटी मुझे क्या सुनाएगी ? मैं तुझसे हर बात में श्रेष्ठ हूँ- रंग-रूप में, चाल में, सजधज में, बनावट में, तू मेरा मुकाबला नहीं कर सकती । दो-चार घंटे की यात्रा तू कई दिनों में तय करती है । तेरे यात्री अपने भाग्य पर रोते हैं और तुझे कोसते हैं ।

जिस मार्ग से तू निकल जाती है, उसे ऊबड़-खाबड़ बना देती है और गंदा कर देती है । तू कच्ची सड़क पर ही चलने योग्य है । पक्की सड़क तो मेरे लिए है । मैं रानी की तरह जीवन बिताती हूँ । मेरी सफाई के लिए नहलाने-धुलाने के लिए नौकर लगे रहते हैं । 

Answered by KrystaCort
3

साइकिल और मोटरसाइकिल के बीच संवाद

Explanation:

साइकिल: क्या हुआ मोटरसाइकिल बहन आज तुम कुछ दुःखी लग रही हो ?

मोटरसाइकिल: हाँ आज मेरी हेडलाइट ख़राब हो गई है जिस वजह से मुझे देखने में दिक्कत हो रही है ।

साइकिल: ओह अच्छा ! कोई नहीं तुम ठीक हो जाओगी।

मोटरसाइकिल: तुम कितनी सही हो साइकिल बहन तुम्हे न तो पेट्रोल की जरूरत होती है न तुम्हे कोई हेडलाइट ही चाहिए होती है ।

साइकिल: हाँ वो तो है लेकिन तुम ऐसा क्यों सोच रही हो? जहां मैं केवल थोड़ी दूरी का साधन हूँ वहीं तुम्हे लोग दूर की यात्रा पर ले कर जाते हैं। मैं तुम्हारी तरह तेज़ गति से नहीं चल पाती न ही मैं लोग मुझे अधिक दूरी पर ले कर जाना पसंद करते हैं।

मोटरसाइकिल: हाँ ये भी सही बात है ।

साइकिल: तुम अपना दिल छोटा मत करो। सबकी अपनी अपनी विशेषताएं होती हैं।

मोटरसाइकिल: हाँ ठीक है तुमने एकदम सही कहा।

ऐसे और संवाद पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले :  

माँ और बेटे में हुई दुरभाष बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए

brainly.in/question/2858687

Similar questions