Hindi, asked by juhithakur589, 1 year ago

cycle ki atmakatha in hindi ​

Answers

Answered by bhatiamona
4

                                         साइकिल की आत्मकथा

एक दिन मेरी साइकिल मुझे अपनी आत्मकथा बताने लगी , मैं तुम्हारा हमेशा साथ देती हूँ | तुम्हें जब भी जरूरत होती है, तुम मुझे ले कर जाती हूँ | कभी तुम मेरे बारे में यह सोचती नहीं हो , मैं भी कभी थक जाती हूँ |मेरे बारे में कभी नहीं सोचती हूँ | मुझे ख़ुशी है मैं सब  की  मदद  करती हूँ | तुम कभी मेरे बारे में सोच लिया करो | मैं रोज़ तुम्हें अपने खर्चे से बचाती हूँ | मुझे चलाने के लिए पेट्रोल की जरूरत नहीं है | मुझे रोज़-रोज़ कर भगा कर ले जाते हो  | कभी-कभी खराब सड़कों पर भगा कर ले कर जाती हो | मैं  भी थक जाती हूँ |

मुझे उस दिन लगा की मुझे साइकिल मेरा इतना साथ देती है , मुझे इसका ध्यान रखना चाहिए|  

Similar questions