Hindi, asked by bhavanachakka5749, 1 year ago

Cycle ki atmakatha in hindi

Answers

Answered by hisita
6
kie janicha comment box re lekha
Answered by PravinRatta
4

साईकिल एक दुपहिया सवारी है। इसमें बैठने के लिए एक सीट होती है तथा समान रखने के लिए पीछे कैरियर होता है।

साईकिल को पेडल की मदद से चलाया जाता है। साईकिल चलाने के लिए किसी भी प्रकार के ईंधन की आवश्कता नहीं होती है। इसे मानव बल से चलाया जाता है।

साईकिल की सवारी सभी कर सकते हैं। यह हर ऊंचाई में उपलब्ध होता है। साईकिल चलाने के लिए कोई उम्र सीमा नहीं होती है। बच्चे से लेकर बूढ़े तक इस साईकिल की सवारी करते हैं।

साईकिल सबसे सस्ती और पर्यावरण की दृष्टि से सबसे अच्छी सवारी है। गरीब से लेकर अमीर तक इसकी सवारी करते हैं।

Similar questions