Hindi, asked by Anonymous, 11 months ago

cycle ko Vinamra Sawari Kyon Kaha Gaya​

Answers

Answered by anishka56
77

\huge\blue{♡Answer♡}

<font color="red">

लेखक की दृष्टि में साइकिल एक विनम्र सवारी थी। उसने कभी भी सोचा ना था की साइकिल जैसी सवारी भी किसी के जीवन में इतना बदलाव ला सकती है । यह तो उसने पुडूकोटट्ई की महिलाओं द्वारा ही जाना क्योंकि यहां की महिलाओं को "मानसिक जागृति" देने का कार्य साइकिल ने ही किया था।

<marquee> ❤❤please mark me as a brainleist and follow me plz❤❤

Answered by bhatiamona
10

साइकिल को विनम्र सवारी क्यों कहा गया है?

साइकिल को विनम्र सवारी इसलिए कहा गया है, क्योंकि साइकिल को चलाना बेहद सरल है। इसे कोई भी बहुत आसानी से चला सकता है। साइकिल कम खर्चीली होती है। इसमें लगभग ना के बराबर खर्चा होता है। इसे स्त्री या पुरुष दोनों ही आसानी से चला सकते हैं। अर्थात साइकिल किसी तरह का भेदभाव नहीं करती और स्त्री पुरुष का भेदभाव किए बिना ही सबका कहना मान लेती है। इसीलिए साइकिल को विनम्र सवारी कहा गया है।

Similar questions