(D)
3. अखिल रूसी सोवियत कांग्रेस में कितने सदस्य थे?
(B) 16
(C) 20
(D)13
.
Answers
Answered by
0
सही उत्तर है...
➲ 200
अखिल रूसी सोवियत केंद्रीय व्यवस्थापिका में 200 सदस्य़ थे।
✎... सोवियत रूस में जब लेनिन ने सत्ता संभाली तो 1918 उसने एक नया संविधान बनाया, जिसके तीन प्रमुख अंग होते थे...
- अखिल रूसी सोवियत कांग्रेस
- अखिल रूसी केंद्रीय व्यवस्थापिका
- मंत्रिमंडल
अखिल रूसी केंद्रीय व्यवस्थापिका के सदस्यों की संख्या 200 होती थी, जिसका निर्वाचन अखिल रूसी सोवियत कांग्रेस करती थी।
इस केंद्रीय व्यवस्थापिका का कार्य कानून पास करने का था और जब कानून पास हो जाता था तो उसके बाद अखिल रूसी सोवियत कांग्रेस इन कानूनों को अंतिम स्वीकृति प्रदान करती थी। केंद्रीय व्यवस्थापिका मंत्रिमंडल का चुनाव करती और हर विभाग के मंत्री को कामीसार कहा जाता था।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions