Math, asked by mukeshtanwar3116, 5 months ago

(D)4
9. हरियाणा में पंचायत समिति की कौन-सी समिति
स्थापना मामलों, संप्रेषण, निर्माण, ग्रामीण आवास,
आदि से संबंधित कार्य निष्पादित करती है ?
(A) सामाजिक न्याय समिति
(B) ग्रामीण विकास समिति
(C) वित्त, लेखा परीक्षण और आयोजना समिति
(D) सामान्य समिति
हरियाणा के फरीदाबाद जिले में सरजकंड बील​

Answers

Answered by shishir303
0

सही उत्तर है...

(D) सामान्य समिति

✎...

हरियाणा में पंचायत समिति की सामान्य समिति स्थापना मामलों, संप्रेषण, निर्माण, ग्रामीण आवास आदि से संबंधित कार्यों का निष्पादन करती है।

हरियाणा पंचायती राज अधिनियम 1994 के अनुसार सामान्य समिति को यह समस्त अधिकार कार्य और अधिकार प्रदान किए गए हैं कि वह स्थापना मामलों, संप्रेषण, ग्रामीण आवास और निर्माण से संबंधित सभी कार्यों का निष्पादन करे।

सामाजिक न्याय समिति हरियाणा में सभी वर्गों में के कल्याणकारी योजना कार्यों का निष्पादन करती है, जबकि ग्रामीण विकास समिति का कार्य गाँव में हो रहे विकास कार्यों का निष्पादन करना है। वित्त, लेखा परीक्षा योजना समिति भी हरियाणा पंचायती राज में वित्त लेखा परीक्षा योजना संबंधी कार्यों का निष्पादन करना है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions