Hindi, asked by premkumarcp210, 2 months ago

(D) गांधीजी के अनुसार 'सत्य' का रूप है : (A) जवाहरात (B) स्वर्ण (C) पारसमणि (D) रजत​

Answers

Answered by bhatiamona
0

गांधीजी के अनुसार 'सत्य' का रूप है :

इसका सही जबाव होगा :

(C) पारसमणि

व्याख्या :

गांधीजी के अनुसार सत्य का रूप पारस मणि के समान है। जो सत्य होता है वह पारस मणि के जैसा होता है जो निरंतर चमकता रहता है। जिस तरह पारस मणि चमकती है उसकी अपनी अद्भुत आभा होती है। उसी तरह सत्य की भी अपनी आभा होती है, वह हमेशा चमकता है। सत्य आसानी से नहीं मिलता। जिस तरह पारस मणि आसानी से हर किसी को प्राप्त नहीं होती। उसी तरह सत्य भी आसानी से नहीं मिलता। उसे पाने के लिए लग्न अभ्यास करना पड़ता है। अपने अंदर के अवगुणों को मिटाना पड़ता है तभी सत्य की प्राप्ति होती है।

Similar questions