Hindi, asked by anuragt6608, 4 months ago

(D) इनमें से सभी
38.
शुक्ल ने काल विभाजन के अंतर्गत कितने वर्षों के इतिहास को स्पष्ट किया है.​

Answers

Answered by shishir303
2

¿ शुक्ल ने काल विभाजन के अंतर्गत कितने वर्षों के इतिहास को स्पष्ट किया है ?

✎... शुक्ल ने काल विभाजन के अंतर्गत लगभग 1000 वर्षों के इतिहास को स्पष्ट किया है।

आचार्य रामचंद्र शुक्ल जिन्होंने हिंदी साहित्य के काल विभाजन का सबसे सटीक प्रयास किया था, उन्होंने लगभग 1000 वर्षों के इतिहास को 4 कालों के अंतर्गत विभाजित करने का सार्थक प्रयास किया। उन्होंने हिंदी साहित्य के 1000 वर्ष के इतिहास को चार कालों में विभाजित किया, जो इस प्रकार हैं...

   ➤ वीरगाथा काल 1050 से 1375 संवत तक

   ➤ भक्ति काल 1375 से 1700 संवत तक

   ➤ रीतिकाल 1700से 1900 संवत तक

   ➤ आधुनिक काल 1900 संवत से अब तक

आचार्य रामचंद्र शुक्ल द्वारा किया गया यह काल विभाजन बेहद सटीक एवं प्रमाणिक है, तथा वैज्ञानिकता से भी भरपूर है। इसमें किसी तरह का विरोधाभास नहीं देखने को मिलता।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions