D. M. Ka application
Answers
Answer:
गांव की सड़क और नालियों को व्यवस्थित करवाने के लिए जिलाधिकारी को आवेदन कैसे लिखे।
सेवा में,
श्रीमान जिलाधिकारी
फैज़ाबाद (अपने जिले का नाम लिखे)
विषय :- सड़क और नालियों को व्यवस्थित करवाने के सम्बन्ध में।
महोदय,
समस्त ग्रामवासी आपके ध्यान को अपने गांव की ख़राब सडको और टूटी फूटी नालियों की ओर केन्द्ररित करना चाहते है आ रहे वर्षा के मौसम में गांव का हाल बेहाल हो जाता है पानी का कोई निकास नहीं है टूटी सडको पर पानी के जमाव से कई तरह की बीमारिया उत्पन्न होती है जिससे गांव के समस्त निवासीगण इन बीमारियों से जूझते रहते है और काफी दिक्कतों का सामना करते है।
अतः आपसे विनम्र अनुरोध है की हम ग्रामवासी के द्वारा बताई गयी विशेष बातो पर कार्यवाही करे ताकि हमारे गांव की सड़क और नालियों में सुधार हो सके और इन ख़तरनाक बीमारियों से बच सके।
“धन्यवाद्”
दिनांक__________
निवासीगण
गांव के सभी निवासीगण के नाम और हस्ताक्षर ..
ज्यादा जनकारी के लिए इस फोटो को देख सकते है।
#2. किसी कर्मचारी के रिश्वत मांगने पर जिलाधिकारी को एप्लीकेशन कैसे लिखे?
सेवा मे,
जिलाधिकारी
फैज़ाबाद
विषय :- लेखपाल के द्वारा रिश्वत मांगने के सम्बन्ध में।
महोदय,
सविनय निवेदन है की मैं सलमान पीरपुर का निवासी (यहाँ अपना और पता लिखे) हूँ हमारे क्षेत्र के लेखपाल कुलदीप जी (रिश्वत लेने वाले कर्मचारी का नाम लिखे) है मैं अपने पिता के नाम की जमीन का वराशत करवाकर अपने नाम करवाना चाहता हूँ जिसके लिए मैं लगभग 2 महीने से लेखपाल साहब के चक्कर लगा रहा हूँ और लेखपाल कुलदीप के द्वारा रिश्वत के रूप में 5000 रूपये की मांग की जा रही जोकी मैं इतने पैसे देने में असमर्थ हूँ।
अतः आपसे निवेदन है की इन जैसे भ्रष्ट कर्मचारियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करे ताकि इन भ्रष्ट कर्मचारी की खात्मा हो और मजलूग इन कर्मचारियों से बचे।
“धन्यवाद”
दिनांक___________
प्रार्थी
नाम__________
पता___________
मोबाइल न०____________
हस्ताक्षर
_______________
Explanation:
plz mark me as a brainiliest