Hindi, asked by snroy143152, 6 months ago

D) प्रश्नों के उत्तर दें (किन्हीं पाँच)
a) फॉसिल किसे कहते हैं ?
b) बारनौली का सिद्धान्त लिखो।
c) प्राकृतिक गैस का प्रयोग लिखो।
d) लिण्डमैन का दस प्रतिशत सूत्र लिखो।
e) ऊर्जा के दो श्रोत के नाम और उदाहरण लिखो।
1) खाद्य तालिका बनाओ।
g) समय और तापमान की इकाई क्या है ?​

Answers

Answered by aashanadhania
1

Answer:

A) पृथ्वी पर किसी समय जीवित रहने वाले अति प्राचीन सजीवों के परिरक्षित अवशेषों या उनके द्वारा चट्टानों में छोड़ी गई छापों को जो पृथ्वी की सतहों या चट्टानों की परतों में सुरक्षित पाये जाते हैं उन्हें जीवाश्म (जीव + अश्म = पत्थर) कहते हैं। ... जीवाश्म को अंग्रेजी में फ़ॉसिल कहते हैं।

b)बरनौली प्रमेय किसी निश्चित वेग से गतिशील असम्पीडय और अश्यान तरल के लिए दाब ऊर्जा , स्थितिज ऊर्जा और गतिज ऊर्जा के मध्य एक सम्बन्ध स्थापित करता है क्यूंकि बहते तरल की ऊर्जा का मान इन तीनो के योग के बराबर होती है।

C) प्राकृतिक गैस एक जीवाश्म ईंधन है जो आवासीय भवनों के लिए ताप स्रोत के रूप में प्रयोग किया जाता है और इसके वाणिज्यिक एवं औद्योगिक उपयोग भी हैं। प्राकृतिक गैस में अन्य तत्व होते हैं जिन्हें इसका वाणिज्यिक रूप से उपयोगी बनाने के लिए फ़िल्टर किया जाना चाहिए।

e) ऊर्जा के स्रोत हैं: सौर, बहता पानी, पवन, हाइड्रोजन तथा भूतापीय। हम नवीकरणीय सौर ऊर्जा सीधे सूर्य से प्राप्त करते हैं और परोक्ष रूप से बहते हुए पानी, पवन एवं बायोमास से भी प्राप्त कर सकते हैं।

g) तापमान की इकाई। केल्विन पैमाने का तापमान 0 K है।

sec., समय की मानक इकाई है।

Similar questions