D-Pharma course kya hota hai?
Answers
D-Pharma Course एक जॉब ओरिएंटेड कैरियर होता है। इस कोर्स को 2 से लेकर 3 लाख तक सैलरी मिलती है पर ये इस चीज पर निर्भर करेगा कि आप कहा काम करते है और आपकी स्किल्स केसी है। इस कोर्स को Diploma in Pharmacy भी कहा जाता है। इसे दो या तीन सालों के अंदर किया जा सकता है। इस कोर्स को करने के बाद आप प्राइवेट मेडिकल स्टोर भी खोल सकते है।
डी फार्मा के कोर्स में एडमिसन लेने के लिए कैंडिडेट का किसी Recognised Educational Boards जैसे CBSE से 10 + 2 लेवल क्लियर करना ज़रूरी है, जो किसी भी स्ट्रीम मैं हो सकता है। 10+2 मैं 50% मार्क्स का होना भी ज़रूरी है।
इस फील्ड में आने के बाद स्टूडेंट को निम्न कोर्स सिखाए जाते है :-
- Compounding Technique
- Inventory Control
- Third-Party Billing
- Pharmacy software practice
- Effective Verbal and Written communication.
क्लाइंट की इन्फॉर्मेशन को फ़िल करना।
Priscription को identify करना।
ड्रग दोसेज की कैलकुलेशन को समझना।
फार्मासिस्ट से जुड़े एथिक्स को अप्लाई करना।
फार्मासिस्ट के सुपर्विसिवन मैं रहकर आर्डर फिल करना।