ड) 'अक्षय' शब्द में से उपसर्ग व मूल शब्द अलग कीजिए
Answers
‘अक्षय’ शब्द में उपसर्ग एवं उपसर्ग इस प्रकार होगा...
अक्षय ➲ अ (उपसर्ग) + क्षय (मूल शब्द)
✎... ‘अक्षय’ का अर्थ होता है, अ + क्षय अर्थात जिसका क्षय ना किया जा सके।
उपसर्ग : उपसर्ग (Prefix) वो शब्द होते हैं जो दो शब्दों से मिलकर बने होते हैं। किसी शब्द के आरंभ में कोई और शब्द लगा दिया जाता है तो उस शब्द का अर्थ ही बदल जाता है। उस आरंभिक शब्द को बाद वाले शब्द का उपसर्ग (Prefix) कहते हैं।
जैसे...
प्रसिद्ध — प्र + सिद्ध
प्रसंस्करण — प्र + संस्करण
संयंत्र — सम् + यंत्र
आभूषण — आ + भूषण
प्रजातियाँ — प्र + जातियाँ
खूबसूरत — खूब + सूरत
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
कुछ और जानें —▼
अभि उपसर्ग के 10 शब्द बताइये...
https://brainly.in/question/3983193
'नैतिक ' एवं 'अभाज्य' शब्दों से उपसर्ग / प्रत्यय छाँटें व मूल शब्द लिखें
https://brainly.in/question/10853002
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○