ड.) बाबा लेखिका महादेवी वर्मा को क्या बनाना चाहते थे?
Answers
Answer:
बाबा लेखिका को विदूषी बनाना चाहते थे । लेकिन लेखिका ने कभी भी ध्यान से पढाई नहीं की इसलिए वह विदूषी नहीं बन पायी ।
ड.) बाबा लेखिका महादेवी वर्मा को क्या बनाना चाहते थे ?
बाबा लेखिका महादेवी वर्मा को उर्दू और फारसी सिखाना चाहते थे, लेकिन लेखिका महादेवी वर्मा को उर्दू-फारसी सीखने में कोई रुचि नहीं थी।
व्याख्या :
एक बार उनके बाबा ने एक मौलवी साहब को पढ़ाने के लिए बुला लिया तो लेखिका चारपाई के नीचे जाकर छुप गयी। उसके बाद लेखिका ने कभी उर्दू फारसी नहीं सीखी। लेखिका महादेवी वर्मा के जीवन पर अपनी मां, बाबा, सुभद्रा कुमारी चौहान और एक पड़ोसन ताई साहब का बेहद प्रभाव पड़ा था। उनकी माँ शुद्ध हिंदी बोलती थी और संस्कृत भी जानती थी। उनका पूजा-पाठ और मीरा के पदों में बेहद विश्वास था। उनके बाबा उर्दू फारसी के अच्छे जानकार थे और वह महादेवी वर्मा को उर्दू फारसी सिखाना चाहते थे।