Business Studies, asked by cherly8643, 1 year ago

डिबेंच/ऋणपत्र दर्शाते हें:
(क) कंपनी की स्थिर पूँजी (ख) कंपनी की स्थायी पूँजी
(ग) कंपनी की चल पूँजी (घ) कंपनी की ऋण पूँजी

Answers

Answered by nikitasingh79
0

Answer:

डिबेंचर/ऋणपत्र दर्शाते हें : कंपनी की ऋण पूँजी

दिए गए विकल्पों में  से विकल्प (घ) कंपनी की ऋण पूँजी सही उत्तर है।  

Explanation:

डिबेंचर/ऋणपत्र जारी करके आवश्यक मात्रा में समय पर वित्त प्राप्त किया जा सकता है तथा आवश्यकता पूर्ति होने पर प्रतिदेय ऋण- पत्रों का भुगतान किया जा सकता है। ऋण पत्र धारी कंपनी का ऋण दाता होते हैं।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

सार्वजनिक जमा वे जमा हैं जिनको सीधे उठाया जाता है:-

(क) जनता से (ख) निदेशकों से

(ग) अंकेक्षकों से (घ) स्वामियों से

https://brainly.in/question/12313222

पट्टा करार में पट्टाधारी को निम्न अधिकार प्राप्त है।

(क) पूढ्ठाकार द्वारा अर्जित लाभ (ख) संगठन के प्रबंधन में भाग लेने का अधिकार

(ग) परिसपत्ति का विशिष्ट अवधि (घ) संपत्तियों का विक्रय

के लिए उपयोग

https://brainly.in/question/12313226

Similar questions